News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के गुन्नुघाट मे गत 29 मई को SP Sirmaur को पहनावे व हाल से मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हुए युवक को आखिर उसके परिजनों तक पंहुचाने मे पुलिस कामयाब रही। Sirmaur Police द्वारा पेश की गई इस मानवता की मिसाल की लोग सराहना कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने उसी दिन उक्त शख्स को प्रभारी पुलिस थाना नाहन को मानसिक स्वास्थय देख-रेख अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। Police Station नाहन की Team ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को अपनी संरक्षा में लिया और उसे उपचार हेतू Medical College नाहन में दाखिल करवाया। कुछ दिन बाद Medical Officer के परामर्श पर उसका उपचार IGMC शिमला में भी करवाया गया। इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की स्थिति में काफी सुधार हुआ।
इस दौरान पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के परिजनों का पता लगाने के लिए इश्तहार जारी किए और साथ ही साथ Social Media के माध्यम से भी प्रचार किया। लगातार कौशिश के बाद पुलिस उक्त मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति के परिजनों से सम्पर्क स्थापित करने में सफल हुई। शनिवार को उसकी पहचान पवन कुमार पुत्र वैजनाथ निवासी गांव व PO शाहजहांपुर, तहसील घिरोर, जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश, उम्र 19 साल के तौर पर हुई और उसे लेने उसके भाई भानवेन्द्र व जीजा महासुन्दर उत्तर प्रदेश से नाहन पहुंचे। इन्होने कहा कि, पवन कुमार वर्ष 2019 से गुम था तथा वह उसके मिलने की उम्मीद बिल्कुल ही खो चुके थे। वह दोनों पवन कुमार से मिलकर अत्यन्त खुश हुए और उन्होने पवन कुमार को उनसे मिलाने, उसकी देख-रेख व इलाज करवाने के लिए जिला सिरमौर Police का आभार व्यक्त किया।
Recent Comments