News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्री मॉनसून की बारिशों ने जहां पहाड़ों की ठंडक बढ़ा दी है, वहीं तपते मैदानों में भी राहत दिलाई है। प्रदेश में प्री-मॉनसून की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से तापमान करीब 11 डिग्री नीचे लुढ़क गया है।
तीन दिन पहले जहां ऊना का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस था। वहीं, शनिवार को गिरकर यह 33.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। शिमला का भी अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के अन्य मैदानी भागों में अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री से गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।
वहीं, पर्वतीय पर्यटन स्थल शिमला, कुफरी व मनाली में हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए यलो अलर्ट के तहत सोमवार को भी यह जारी रहेगा, जिससे सोमवार को भी किन्नौर व लाहुल-स्पीति जिला को छोड़कर अन्य सभी जिलों में जारी यलो अलर्ट के तहत फलदार पौधों को क्षति, यातायात अवरोध, बिजली आपूर्ति में बाधा, दृष्यता में भी कमी आने की संभावनाएं हैं।
Recent Comments