News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में मानसून को आए अभी सिर्फ एक हफ्ते का समय ही हुआ हैं, लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही मानसून ने हिमाचल प्रदेश को गहरे जख्म दे दिए है। मात्र छह दिनों के अंतराल में मानसून 38 लोगों की जान ले चुका हैं, तो वहीं 40 लोग घायल हो चुके हैं। प्रदेश को छह दिन में 41 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है।
लोक निर्माण विभाग को अकेले 39 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन है। यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी दैनिक रिपोर्ट से प्राप्त हुई है। रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में 19 सड़कें बंद हैं। 14 बिजली के ट्रांसफार्मर और 19 वाटर सप्लाई की स्कीमें बंद है। 19 सड़कों में 9 मंडी, तीन लाहुल-स्पीति और सात कुल्लू जिला में बंद है। वहीं, 14 ट्रांसफार्मर मंडी जिला में ठप है।
12 वाटर सप्लाई की स्कीमें बिलासपुर और दस स्कीमें लाहुल-स्पीति जिला में बंद है। हिमाचल प्रदेश में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में सभी क्षेत्रों में पांच से आठ जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पांच जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून सामान्य रहा है। मंडी जिला के डीसी अरिंदम चौधरी ने लोगों से अपील की कि वे खराब मौसम में अनावश्यक तौर पर घरों से न निकलें। किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 01905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री 1077 नंबर पर सूचित करें।
Recent Comments