News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव मंडोली में LT लाइन पर काम कर रहे विद्युत विभाग के ठेकेदार संतराम धीमान के 20 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम विजेश बताया जा रहा है और वह नाहन तहसील के सुंदरिया गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार शनिवार सांय विजेश एक अन्य मजदूर के साथ Line पर काम कर रहा था और इस दौरान करंट लगने से अचेत होकर गिर पड़ा।
संगड़ाह Hospital लाए जाने पर Doctor ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को Postmartem के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। गौरतलब है कि, इससे पहले गत साथ 26 दिसंबर 2021 को भी पुराने तहसील office संगड़ाह के समीप बिजली की लाइन पर काम कर रहे हैं इसी ठेकेदार के 24 वर्षीय रतन नामक मजदूर की भी मृत्यु हो चुकी है और विभाग की लापरवाही क्षेत्र में चर्चा में है।
उपमंडल मुख्यालय में हालांकि हाल ही में हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड की Service comittee द्वारा अधिशासी अभियंता कार्यालय को मंजूरी दी जा चुकी है, मगर यहां कनिष्ठ अभियंता का पद करीब 3 साल से खाली पड़ा है। संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे JE ददाहू कुणाल साहनी के अनुसार शनिवार को वह धौलाकुंआ-ददाहू लाईन मे आई खराबी देख रहे थे। DSP Sangrah शक्ति सिंह ने बताया कि, करंट लगने से मजदूर की मौत के मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है तथा मामले के हर पहलू से जांच जारी है।
Recent Comments