News portals -सबकी खबर (शिमला )
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में वीरवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में सेब का न्यूनतम समर्थन मूल्य एक रुपये बढ़ाने को मंजूरी दी गई। सेब का न्यूनतम समर्थन मूल्य अब 10.50 रुपये होगा जोकि पहले 9.50 रुपये था। चुनावी साल में सरकार ने बागवानों को लुभाने की कोशिश की है। सरकार के इस फैसले से बागवान नाराज हो गए हैं और आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
संयुक्त किसान मंच के सह संयोजक संजय चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक रूपये बढ़ाकर ऊंट के मुंह में जीरा दिया है। बागवान सालों से कश्मीर की तर्ज पर समर्थन मूल्य मांग रहे हैं। लेकिन सरकार ने आज तक मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की। 20 जुलाई से संयुक्त किसान मंच प्रदेश में आंदोलन करेगा। प्रदेशभर में उपमंडल स्तर पर सरकार के खिलाफ धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे।
Recent Comments