News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह की फोटो लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। प्रशासन ने फोटो को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं, वहीं एनएसयूआई ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर पूर्व सीएम की फोटो को कैंपस से हटाया गया तो वे आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। कैंपस में लाइब्रेरी के साथ कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की फोटो लगाई थी, जिसे हटाने के निर्देश एचपीयू प्रशासन ने दिए हैं। शुक्रवार को प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि इस फोटो को यहां से हटाया जाए।
प्रशासन ने कहा कि कैंपस में 18 जुलाई से यूनिवर्सिटी स्थापना दिवस और एल्यूमिनी कार्यक्रम शुरू होना है, जिसकी वजह से फोटो हटाने को कहा गया है। जिसकी वजह से कार्यकर्ताओं में यूनिवर्सिटी प्रबंधन के फैसले का विरोध कर रहे हैं। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता ने बताया कि प्रशासन की ओर से जो हरकत की जा रही है, उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। वीरभद्र सिंह प्रदेश के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के नेता थे। कुछ प्रशासनिक अधिकारी अब उनकी फोटो से भी नफरत कर रहे हैं। अगर कैंपस से फोटो को हटाया गया, तो आंदोलन किया जाएगा।
Recent Comments