News portals -सबकी खबर (शिमला )
पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में अब विशेष जांच टीम (एसआईटी) प्रिंटिंग कमेटी में शामिल आईपीएस अधिकारियों से पूछताछ करेगी। अब तक इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की जा चुकी है। इसमें परीक्षा कमेटी के अध्यक्ष आईजी जेपी सिंह और एक अन्य आईपीएस अधिकारी शामिल है। अब तक पेपर लीक मामले में 116 अभ्यर्थियों समेत 171 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।इनके खिलाफ शिमला, कांगड़ा और सोलन के अर्की कोर्ट में तीन चार्जशीट दायर की जा चुकी हैं। सूत्र बताते हैं कि एसआईटी को आशंका है कि कहीं न कहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों की भी लापरवाही रही होगी।
एसआईटी की ओर से पुलिस अधिकारियों को प्रश्नावली भेजी गई थी, अब इनसे विशेष जांच टीम पूछताछ करने में जुटी है।इसकी तहकीकात के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने बोर्ड का भी गठन किया है। इस बोर्ड में आईजी (सीटीएस) डीआईजी (पीटीसी) और उप नियंत्रक (वित्त और लेखा) को शामिल किया है। अगर परीक्षा संचालन में अधिकारियों की लापरवाही पाई जाती है तो इनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
Recent Comments