News portals -सबकी खबर ( मध्य प्रदेश )
मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बड़ा बस हादसा हो गया है यहा यात्रियों से भरी एक बस नर्मदा नदी में गिर गई हादसे में 12 की मौत हो गई और 15 लोग बचाए गये मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने खलघाट ,खरगोन ,में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए है सीएम चौहान ,इंदौर जिला प्रशाशन के साथ निरंतर सम्पर्क बनाये हुए है हादसे के बाद बस को क्रेन के द्वारा निकाल लिया गया है
सीएम चौहान ने साथ ही खरगोन कलेक्टर से फोन पर फिर चर्चा क्र रेस्क्यू आपरेशन कीविस्तृत जानकारी ली मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने घटना पर दुख जताते हुए द्वीत लिखा कि खरगोन के खलघाट में बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ ईश्वर दिवंगत आत्माओ को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीग्र स्वस्थ होने की प्राथना करता हु बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद खलघाट में यात्रियों में भरी यह बस पुल की रेलिंग तोडकर नर्मदा नदी में गिर गई ,बस पूरी तरह से पानी में डूब गई , घटना के बाद घाट पर मोजूद लोग और नदी में मोजूद नाविक तुरंत बस के पास पहुंचे और यात्रियों को बचाने की कोशिश करने लगे ताजा मिली जानकारी के अनुसार अबतक 12लोगो के शव निकाले जा चुके हैऔर 15लोगो को बचा लिया है
जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है बस महाराष्ट्र सडक परिवहन निगम की थी जो इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी उसे क्रेन की मदद से निकालने का प्रयास किया जा रहा है इंदौर आयुक्त और अन्य अधिकारी मोके के लिए रवाना हो गये
Recent Comments