News portals-सबकी खबर (शिमला )
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीबीएमबी को बग्गी-धनोटू-सुंदरनगर सडक़ का काम सात दिन में शुरू करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ की मैटलिंग और टायरिंग का कार्य जल्द पूरा किया जाना चाहिए। वह मंगलवार को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर में थवाल पुल के काम में तेजी लाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि बीबीएमबी को निर्मित 40 मीटर मंगलाह पुल के साथ सडक़ों के निर्माण पर भी विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे मंडी जिले के सुंदरनगर, नाचन, बल्ह और सराज विधानसभा क्षेत्रों की कई पंचायतों के लोगों को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीबीएमबी अधिकारियों को परियोजनाओं से उपजाऊ भूमि तक गाद फैलने से रोकने के लिए एक तंत्र विकसित करना होगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए नहर के किनारे क्रैश बैरियर भी लगाए जाएं।उन्होंने बीबीएमबी प्राधिकरण को पंडोह के पास बाखली पुल की मरम्मत और रखरखाव के अलावा पंडोह में ईको पार्क की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
मुख्यमंत्री ने बीबीएमबी के अधिकारियों को लोगों की सुविधा के दृष्टिगत पौंग बांध की बाहरी सीमा के साथ सुरक्षा दीवारों के निर्माण के अलावा क्षेत्र में सडक़ों के निर्माण और रखरखाव के लिए भी कहा। नाचन के विधायक विनोद कुमार, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और देहरा के विधायक होशियार सिंह ने बीबीएमबी परियोजनाओं के संबंध में अपने विभिन्न मामले उठाए। बैठक में मुख्य सचिव आरडी धीमान, निदेशक ऊर्जा हरिकेश मीणा, आदि अधिकारी शामिल हुए।
Recent Comments