News portals -सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश में बुधवार से बारिश का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है। एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही भू-स्खलन वाले इलाकों पर जाने में भी मनाही रहेगी। प्रदेश में मानसून अब सामान्य होने लगा है। जुलाई के पहले 17 दिन में सामान्य से 23 फीसदी ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं, मानसून सीजन यानी पहली जून से 17 जुलाई के बीच अभी भी सामान्य से दो फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि में आमतौर पर राज्य में 230.1 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार 225.1 एमएम बारिश हुई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता को सतर्क रहने को कहा है। इस सबंध में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से नुकसान की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। विशेषकर बादल फटने से किन्नौर जिला के चांगो क्षेत्र में पुल और सेब के बगीचों को काफी क्षति पहुंची है। उन्होंने किन्नौर प्रशासन को निर्देश दे दिए हैं, टीम घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट चुकी है। प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी। प्रदेशवासियों से विनम्र आग्रह है कि बरसात के चलते नदी-नालों एवं भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों के समीप न जाएं।
Recent Comments