News portals -सबकी खबर ( रिकांगपियो )
किन्नौर जिला के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बादल फटने की घटनाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। सोमवार को जहां जिला के शलखर और चांगो में बादल फटने से करोड़ों की चल-अचल संपत्ति को नुकसान पहुंचा था, वहीं मंगलवार को ऐसी ही तबाही लियो पंचायत में देखने को मिली, जहां ऊंची पहाडिय़ों पर बादल फटने से आई बाढ़ का मलबा रिहायशी एरिया में घुस गया। इस घटना में लियो बौद्ध मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है।
करीब आधा दर्जन निजी मकानों को बाढ़ से भारी क्षति हुई है। कई ग्रामीणों के सेब के बागीचों को भी भारी नुकसान हुआ है। इस बाढ़ से लियो संपर्क सडक़ मार्ग भी अवरुद्ध होने से लियो, हांगो व चुलिंग पंचायतें अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह कट गई हैं। इसी तरह चुलिंग की पहाडिय़ों में भी बादल फटने से चुलिंग गांव के ग्रामीणों के सेब के बागीचों को भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ से लियो-चुलिंग संपर्क सडक़ मार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। लियो गांव के साथ लगती नाको पंचायत में भी तेज बारिश के साथ ओले पडऩे की सूचना है, जिससे सेब आदि नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
उधर, किन्नौर प्रशासन ने मौसम के बिगड़ते हातात को देखते हुए किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अलर्ट जारी कर एहतियात बरतने की सलाह दी है।
Recent Comments