News p[ortals -सबकी खबर ( स्वारघाट )
बुधवार सुबह राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट एसडीएम के समीप एक पिकअप और कार में टक्कर हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी को चोटें नहीं आई है, लेकिन दोनों वाहनों को काफी नुकसान हुआ है।
पिकअप वाहन चंडीगढ़ से बिलासपुर की तरफ सटरिंग प्लेट लेकर जा रहा था, जबकि कार बिलासपुर से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी।
Recent Comments