News portals-सबकी खबर ( मंडी)
छोटी काशी मंडी के शिवालय सावन माह में ओम नम: शिवाय के मंत्र से गुंजायमान हंै। वहीं एकादश रूद्र मंदिर में सावन माह में कोरोना महामारी के चलते करीब दो वर्षों के बाद भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
लोग शिव भगवान के दर्शनों के साथ साथ एकादश रूद्र मंदिर में प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं।एकादश रूद्र मंदिर के पुजारी स्वामी सत् सुंदरम ने बताया कि सावन माह शिव भगवान का सबसे प्रिय माह माना गया है और सावन माह में सोमवार के दिन शिव भगवान को खीर खिलाने से वह भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सावन माह में एकादश रूद्र मंदिर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मंदिर में रात्रि आठ से नौ बजे तक रामायण पाठ, आर्ट ऑफ लीविग संस्था द्वारा भजन, साई भजन, सुंदरकांड का पाठ, के साथ सत्य नारायण कथा आदि करवाई जाती है।
Recent Comments