News portals-सबकी खबर (शिमला )
माचल प्रदेश में मॉनसून से होने वाले नुकसान का दौर जारी है। प्रदेश में हर दिन मॉनसून से होने वाली दुर्घटनाओं में जान व माल दोनों की क्षति हो रही है। गुरुवार को भी प्रदेश में छह लोगों की मौत हुई है। इनमें दो मौतें सिरमौर जिला में हुई हैं। सिरमौर में एक मौत ऊंचाई से गिरने के कारण और दूसरी मौत बिजली का करंट लगने के कारण हुई है। वहीं दूसरी शिमला में दो मौतें सडक़ हादसे में पेश आई हैं। कुल्लू जिला में एक मौत फ्लैश फ्लड व लाहुल-स्पीति जिला में एक मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है। इन मौतों के साथ मॉनसून सीजन में अब तक कुल 104 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में मॉनसून सीजन में अब तक कुल 408 करोड़ का नुकसान हो चुका है।
सबसे ज्यादा नुकसान पीडब्ल्यूडी विभाग को 283 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर आईपीएच विभाग को 114 करोड़ रुपए नुकसान हुआ है।इसके अलावा 12 पक्के और 26 कच्चे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं 24 पक्के और 91 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण प्रदेश में नुकसान का दौर भी जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश गत 24 घंटों के दौरान सिरमौर के नाहन में अच्छी बारिश हुई है। यहां पर 38 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं ऊना में 12, शिमला में 7, सोलन में 11, जुब्बड़हट्टी में 24, मंडी और बिलासपुर में 5-5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इस बीच गत बुधवार शाम को शिमला के विकास खंड चौपाल की ग्राम पंचायत मानू भाविया के मानोल्टुवा में दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान अमन शर्मा पुत्र लायक राम गांव सिडास नेरवा और अमर सिंह पुत्र राय सिंह गांव और डाकघर ज्ञां तहसील नेरवा के रूप में हुई है।
Recent Comments