News portals -सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल में आगामी चार दिनों तक जमकर मेघ बरसेंगे। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन व बिलासपुर आदि जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग की माने तो इन जिलों में कहीं-कहीं पर बाढ़ भी आ सकती है, जो बड़े नुकसान का कारण भी बन सकती है।राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सात लोगों की मौत और 15 सडक़ें बंद हो गई है।
\वहीं, जबकि एक डीटीआर को क्षति पहुंची है और तीन पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। मानसून के कहर से आठ पक्के मकान व एक कच्चे मकान को नुकसान हुआ है, जबकि सात पक्के व चार कच्चे मकानों को आंशिक क्षति हुई है।
13 पशुशालाओं को भी नुकसान हुआ है। मानसून के सक्रिय रहने से इस माह में अभी तक 181 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक है। प्रदेश के तीन जिला लाहुल-स्पीति, चंबा और सिरमौर को छोड़ कर सभी नौ जिलों में अच्छी बारिश हो रही है ।
Recent Comments