News Portals – सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक यलो अलर्ट और 28 को भारी बारिश की चेतावनी दी है। रविवार को भी राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहा। जिला मंडी के गोहर में सबसे अधिक 120 एमएम, धर्मशाला में 71, जोगिंद्रनगर में 60, पालमपुर में 45, सुंदरनगर में 40, नारकंडा में 39, बंजार में 33, बलद्वाड़ा में 30, कसोल में 29, करसोग में 19 और मंडी शहर में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई।
वहीं, प्रदेश में मानसून सीजन में अब तक कुल 422 करोड़ का नुकसान हो चुका है। सबसे ज्यादा नुकसान लोक निमार्ण विभाग को 297 करोड़ व जलशक्ति विभाग को 114 करोड़ का नुकसान हुआ है। प्रदेश में बारिश से 23 सडक़ें बंद हैं। इनमें बिलासपुर में पांच, चंबा में एक, कांगड़ा में एक, कुल्लू में 14, मंडी में एक और सोलन में एक मार्ग बंद है। इसके बतिरिक्त बारिश के चलते बिलासपुर में 13, और चंबा जिला में तीन पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हैं।
Recent Comments