News portals -सबकी खबर ( संगड़ाह )
हिमाचल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ संजीव सैजल द्वारा Sangrah अस्पताल का दौरा किए जाने के महज 2 दिन के भीतर यहां 2 साल से खाली Block Medical officer का खाली पद भरा गया जा चुका।
जानकारी के अनुसार नालागढ़ में बतौर ENT specialized कार्यरत डॉ अतुल भारद्वाज ने शनिवार को यहां कार्यभार गृहण किया। स्थानीय BJP नेताओं ने पहली मांग पूरी होने के लिए मंत्री का आभार जताया।गौरतलब है की, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सैजल द्वारा गुरुवार को सांय संगड़ाह अस्पताल के साढ़े 9 करोड़ के नए भवन का निरीक्षण किया गया था।गत 5 मई को मुख्यमंत्री द्वारा उक्त भवन का वर्चुअल Inaugration किया जा चुका है और इसी माह यहां मौजूद लिफ्ट सुविधा भी चालू हो सकती है।13, अक्टूबर 2011 से विभाग व सरकार की लापवाही से लंबित Hospital Building की लागत साढ़े 5 से साढ़े 7 करोड़ पंहुच गई थी और Inaugration के बाद यहां बेहतर सुविधाओं के लिए करीब 2 करोड़ का अतिरिक्त Budget जानकारी के अनुसार जारी हुआ। यहां Visit दौरान Minister ने मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और जल्द Doctors के 4 नए पद सृजित करने व पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पद भरने का आश्वासन दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने BJP नेताओं द्वारा मंत्री को नागरिक उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद CHC संगड़ाह को Civil Hospital का दर्जा दिए जाने संबंधी मांग पत्र भी सौंपा गया, जिस पर मंत्री ने Chief Minister से चर्चा कर जल्द मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।Health Minister ने यहां में दाखिल मरीजों का हालचाल भी जाना और संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाने की कहा।
मंत्री ने यहां करीब 2 साल से खाली पड़े BMO के पद को जल्द भरने की बात कही थी और CMO सिरमौर को लापरवाही की शिकायत न आने की हिदायद दी थी। डॉ राजीव सैजल यहां दाखिल मरीजों से मिले और उनका हालचाल भी जाना था। स्थानीय भाजपा नेताओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने 2 दिन के भीतर खंड स्वास्थय अधिकारी की नियुक्ति के लिए स्वास्थय मंत्री का आभार जताया।
Recent Comments