News portals -सबकी खबर ( हमीरपुर )
दिल्ली के नांगलीपूना हाई-वे पर गत सोमवार सुबह बस से टकरा कर कार में सवार हिमाचल प्रदेश की मां-बेटी संग एक महिला की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में एक बच्चा और ड्राइवर जख्मी हुए हैं। इस हादसे का शिकार हुई लंज्याणा क्षेत्र की मां-बेटी की चिताएं एक साथ जलेंगी। वहीं, इसी हादसे में दोहड़वीं क्षेत्र की महिला की भी मृत्यु हुई है, जिसका मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। लंज्याणा की मृतक महिला दोहड़वीं की मृतक महिला की सास की सगी बहन थी। दोहड़वीं क्षेत्र की महिला अपनी दादी सास के चबर्ख में शामिल होने के लिए आई थी। बीते शनिवार को मृतका की दादी सास का चबर्ख था तथा इससे पहले शुक्रवार को भी कुछ रस्में निभाई जानी थी जिसे लेकर महिला गुरुवार को ही गाजियाबाद से दोहड़वीं पहुंच गई थी। महिला अपने पति सहित गाजियाबाद में रहती थी। चबर्ख में शामिल होने के बाद महिला लंज्याणा चली गई, क्योंकि वहां पर उसकी सास की सगी बहन थी तथा उन्होंने भी दिल्ली जाना था।
लंज्याणा की महिला अपनी बेटी के साथ विदेश जाना चाहती थी तथा इससे पहले वह कुछ दिन अपने दिल्ली आवास पर गुजारना चाहते थे। लंज्याणा की मृतक महिला का पति कनाडा जबकि बेटा भी विदेश में ही रहता है। दोनों मां-बेटी की अगस्त की शुरुआत में ही विदेश जाने की योजना थी तथा इसके लेकर सभी पुख्ता इंतजाम भी किए जा चुके थे। रविवार को तीनों महिलाएं एक गाड़ी में बैठकर लंज्याणा से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। दोहड़वीं की महिला के साथ उसका 18 महीने का बच्चा था तथा गाड़ी चलाने वाला युवक भी लंज्याण की महिला की दूसरी बहन का बेटा था।
युवक ने तीनों को छोडक़र वापस घर लौटना था, लेकिन किस्मत का कुछ और ही मंजूर था। दिल्ली पहुंचते ही सोमवार सुबह गाड़ी एक बस से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा हादसे में तीनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में चालक व 18 महीने का बच्चा घायल हो गए। दोहड़वीं की मृतक महिला का मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ, वहीं लंज्याणा क्षेत्र की मां-बेटी के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों का इंतजार है। परिजनों के विदेश से लौटने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा। मौत की खबर पता चलने के बाद पिता कनाडा तथा भाई हांगकांग से आ रहे हैं। गुरुवार तक पोस्टमार्टम करवाने के बाद शवों का अंतिम संस्कार होगा।
Recent Comments