News portals – सबकी खबर (हमीरपुर )
ट्रक चालक को ट्रांसपोर्टेशन वर्क देने की एवज में घूस की मांग कर रहे सिविल सप्लाई गोदाम नादौन के लिपिक व सहायक लिपिक को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। विजिलेंस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि ट्रक मालिक राजेश कुमार ने बुधवार को ट्रांसपोर्टेशन वर्क दिए जाने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो में की थी। शिकायत मिलने के बाद राज्य सतर्कता विभाग ने एक टीम का गठन किया। रिश्वत की डिमांड के अनुरूप जैसे ही ट्रक मालिक गोदाम में पैसा देने के लिए पहुंचा, तो पहले से वहां घात लगाए बैठी विजिलेंस टीम ने दबिश दे दी।
इस दौरान गोदाम के लिपिक को 9600 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार सिविल सप्लाई उपमंडलीय गोदाम के लिपिक तथा सहायक लिपिक ने एक ट्रक मालिक से ट्रांसपोर्टेशन का कार्य देने की एवज में 9600 रुपए की डिमांड की थी। ट्रक मालिक ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग हमीरपुर में कर दी।सतर्कता विभाग ने सूचना मिलते ही त्वरित प्रभाव से एक टीम का गठन किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा और ठीक उसी समय दबिश दी जब रिश्वत का पैसा संबंधित लिपिक को थमाया। रिश्वत की राशि हाथ में आते ही विजिलेंस विभाग ने दबिश दे दी तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो के डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि एक ट्रक मालिक से सिविल सप्लाई में ट्रांसपोर्टेशन के काम को लेकर रिश्वत की मांग की गई थी।
सिविल सप्लाई के उपमंडलीय गोदाम नादौन के लिपिक तथा सहायक लिपिक को गिरफ्तार किया है मामले में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Recent Comments