News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने प्रदेश में सेब बागवानों को कार्टन की खरीद पर छह प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला लिया है। वहीं, कर्मचारियों का नया वेतनमान लागू होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और कॉलेजों के कर्मचारियों को यूजीसी की ओर से निर्धारित नया पे स्केल मिलेगा।
कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है।कैबिनेट के इस फैसले से प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कार्यरत करीब 3,200 शिक्षकों की कई माह से लंबित यूजीसी पे स्केल मिलेगा। कैबिनेट ने न्यूनतम बस किराया सात से घटाकर पांच करने के फैसले पर भी मुहर लगाई। सीएम जयराम ठाकुर ने 30 जून को धर्मशाला कॉलेज के सभागार में राज्यस्तरीय कार्यक्रम ‘नारी को नमन’ के दौरान न्यूनतम किराया घटाकर पांच रुपये करने की घोषणा की थी।
अब कैबिनेट ने इस पर मुहर लगाई है। कैबिनेट ने जल शक्ति विभाग में 252 पंप ऑपरेटरों की भर्ती करने का फैसला लिया है। कई स्कूल भी अपग्रेड करने का फैसला भी लिया गया है।
Recent Comments