News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र खारा व कुकड़ो के जंगल मे अवैध शराब की भट्ठियों पर वन विभाग ने बड़ी कार्यवही अमल लाई है । जिसमे अवैध शराब की चार भट्टियां सहित, 20 ड्रमों में रखा 2300 लीटर लाहन नष्ट ।
जानकारी वे अनुसार खारा व कुकड़ों के जंगल में वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जंगलों में अवैध शराब बनाई जा रही है । सूचना मिलते ही वन विभाग द्वारा जंगलो में छापेमारी की गई । छापेमारी में अवैध शराब की चार भट्टियां तबाह,और 20 ड्रमों में 2300 लीटर लाहन नष्ट किया है ।उधर , डीएफओ पांवटा कुनाल अग्रिश ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि खारा व कुकड़ो के जंगलों में अवैध शराब बनाई जा रही है जिस पर वनखंड अधिकारी हरी सिंह, वनरक्षक विजय, सुरजीत व वनकर्मी तोताराम को मोके पर भेजा गया और अवैध शराब की चार भाटियों के साथ 20 ड्रमों में रखा 2300 लीटर नष्ट किया गया है ।
Recent Comments