News portals -सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण 38 सड़कें अवरुद्ध, 24 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 4 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों से नदी और नालों के नजदीक नहीं जाने की अपील की गई है। कुल्लू जिले की ग्राम पंचायत फनौटी के गांव लोट में भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा हो गया है।
गांव के पास बनी एक गोशाला भूस्खलन से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। लोट गांव के मेहर चंद और डेढ राम के घरों को भूस्खलन से खतरा पैदा हो गया है। भूस्खलन के कारण बान के बड़े-बड़े दो पेड़ों के गिरने से सड़क व सेब के पेड़ों को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रधान दौलत राम और बीडीसी सदस्य दोत राम ने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी है।चंबा जिले में सलूणी-लंगेरा मार्ग पर कैला के पास भारी भूस्खलन हुआ है। करीब 20 दिन पहले भी डंगा गिरने से सड़क मार्ग बंद रहा। अधिशासी अभियंता दीपक महाजन ने बताया कि विभागीय मशीनरीमार्ग सड़क बहाल करने में जुटी हुई है।
Recent Comments