News portals -सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश मेें शनिवार को कोविड के कारण 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें एक मौत कांगड़ा और एक मौत ऊना जिला में हुई है। हालांकि ऊना जिला में 86 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। यह मौत मिरगी की बीमारी से भी पीडि़त था।
वहीं कांगड़ा जिला में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, वह क्रॉनिक किडनी रोग से भी संक्रमित था।शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 5687 लोगों के सैंपल लिए थे।
इनमें से 873 नए मामले आए हैं। सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा में 235 नए मामले हैं। मंडी में 159, शिमला में 120, बिलासपुर जिला में 63, चंबा में 58, हमीरपुर में 94, किन्नौर जिला में 11, कुल्लू में 31, लाहुल-स्पीति में चार, सिरमौर में 20, सोलन में 44 और ऊना में कुल 34 नए मामले आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 5574 तक पहुंच,चुका है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी कांगड़ा जिला में ही हैं।
Recent Comments