News portals -सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन शहर के मालरोड पर भारी बारिश ने नगर परिषद की पोल खोलकर रख दी है। मालरोड पर मात्र एक से डेढ़ वर्ष पूर्व बिछाई गई सीमेंट की टाइलें आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं। बरसात के समय यह सडक़ तालाब का रूप धारण कर लेती है। ऐसे में तालाब बनी सडक़ जहां साथ लगती दुकानों के दुकानदारों के लिए आफत बन गई है।
वहीं इस सडक़ से गुजरने वाले लोगों के लिए यह सडक़ बड़ी मुसीबत साबित हो रही है। असल में यह सडक़ लोक निर्माण विभाग के अधीन आती है, मगर इस पर शौचालय से लेकर मालरोड के मोड़ तक टाइलें लगाने का कार्य एमसी के द्वारा करवाया गया था। हैरानी तो इस बात की है कि मालरोड पर लगी टाइलें इतनी बेतरतीब तरीके से लगाई गई हैं कि न केवल बरसात में, बल्कि सामान्य समय में भी इन पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।बरसात के चलते सडक़ पर काफी मात्रा में पानी इक_ा हो जाता है। ऐसे में जब वाहन वहां से गुजरते हैं तो उनकी बौछार सीधे दुकानों के अंदर चली जाती है। उधर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग वीके अग्रवाल ने कहा कि पानी की निकासी न होने के कारण यह समस्या आ रही है। बावजूद इसके वह मौके का निरीक्षण कर जल्द से जल्द इसका समाधान भी कर देंगे।
Recent Comments