News portals-सबकी खबर (सिरमौर )
मिनी जू श्री रेणुकाजी में जल्द ही जानवरों की संख्या बढे़गी। जानवरों की अदला बदली से श्रीरेणुका जी में बढेगी जानवरों की संख्या | यहां पर्यटक काले हिरण और चीतल के जोड़े का दीदार कर सकेंगे। वन्य प्राणी विहार रेणुकाजी से दो काले भालुओं को चंडीगढ़ के छतबीड़ जू में शिफ्ट किया जाएगा और बदले में वहां से रेणुकाजी जू में दो काले हिरण और दो चीतल लाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। पर्यटकों को देखने को मिलेगे भारी संख्या में जानवर।
जानवरों की अदला-बदली को लेकर वन्य प्राणी विहार ने सेंट्रल जू अथॉरिटी को प्रस्ताव भेज दिया है। इसके अलावा एक नर तेंदुआ भी शिमला के टूटीकंडी से रेणुका लाया जाएगा। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने हामी भर दी है। इससे पहले यहां दो शेरों को लाने की योजना भी थी, लेकिन इस योजना के सिरे न चढ़ने के बाद दूसरे जानवरों को लाने की प्रक्रिया शुरू की गई। बड़ते जानवरों की संख्या बढाएगी श्रीरेणुका जी में पर्यटकों की संख्या।
वन्य प्राणी विहार रेणुकाजी के आरओ नंदलाल ठाकुर ने बताया कि जानवरों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही दो भालुओं के बदले पांच जानवर यहां लाए जाएंगे, जिसमें एक नर तेंदुआ भी शामिल है। इस माह के अंत तक इन जानवरों के यहां लाए जाने की योजना है।
Recent Comments