News portal- सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में दो दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में 10 और 11 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में लगातार 6 दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। प्रदेश के कई भागो में आज भी भारी बारिश की संभावना है। ऐसी स्थिति में यात्री संभल कर यात्रा करे अति आवश्यक न हो तो यात्रा स्थगित करे।
अलर्ट को देखते हुए लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। बरसात के मौसम में नदियों से दूर रहकर स्वयं को सुरक्षित रखे। भारी बारिश की स्थिति में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना है जिससे कि सड़को पर आवाजाही बाधित हो सकती है। ऐसे में लोगों को संबंधित विभागों की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है, सावधानीपूर्वक यात्रा करे।
पहाड़ी क्षेत्र में हो सकता है भारी बारिश से नुकसान। उधर, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 35 सड़कों पर आवाजाही ठप थी। इसके अलावा 58 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं। चंबा जिले के सलूणी में बादल फटने के बाद जनजीवन प्रभावित है।
Recent Comments