News portals-सबकी खबर (कफोटा )
शिक्षा खंड कफोटा जिला सिरमौर की मासिक समीक्षा बैठक खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय समग्र शिक्षा खंड कफोटा में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरली शुभकरण की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में खंड कफोटा के अंतर्गत आने वाली 17 पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों,मुख्याध्यापकों और प्रभारियों सहित कार्यालय के स्टाफ ने भाग लिया।
बैठक में व्हास्टसैप क्विज,हर घर पाठशाला,विद्यांजलि 2.0,माइंड स्पार्क, ई संवाद उपस्थिति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।साथ ही मॉनसून अवकाश के बाद खुले विद्यालयों में कोविड 19 से संबंधित सावधानियों और इससे बचाव के पर्याप्त उपायों पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया।विद्यालयों में आयोजित की जा रही खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के सुचारू संचालन के लिए संबंधित प्रभारियों से भी आग्रह किया गया।
माइंड स्पार्क के अंतर्गत खंड स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टटियाना और राजकीय उच्च विद्यालय सुनोग के एक एक विद्यार्थी को माइंड स्टेशनरी किट,मेरिट प्रमाण पत्र और माइंड स्पार्क स्टार से सम्मानित किया गया।
जिला सिरमौर के अंतर्गत शिक्षा खंड कफोटा के बेहतरीन प्रदर्शन को आगे जारी रखने के लिए एक्शन प्वाइंट ट्रैकर के माध्यम से एक विशेष रणनीति बनाई गई जिसके तहत बी आर सी सी मॉनिटरिंग विजिट्स, सी आर सी सी मॉनिटरिंग विजिट्स के टारगेट को सौ प्रतिशत पूर्ण करने, ई संवाद ऐप पर सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने, मेंटर्स विजिट्स को पूरा करने, पी एफ एम एस पर सभी विद्यालयों के अनुदान खातों की मैपिंग सुनिश्चित करना आदि शामिल है।
बैठक के अध्यक्ष प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरली शुभकरण,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनौर के गणित प्रवक्ता दिनेश गुलाटी और बी आर सी सी अप्पर प्राइमरी विजय कंवर ने सभी विद्यालय प्रभारियों से निवेदन किया कि विभागीय दिशा निर्देशानुसार हर कार्य को समयबद्ध तरीके से संपन्न कर खंड को उत्कृष्ट बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
Recent Comments