News portals-सबकी खबर (कफोटा )
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर एरिया के लोगों को लगातार समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इस बार फेस टू का कार्यकर रही आरजीवी कम्पनी की मनमर्जी शिल्ला वासियों पर भारी पड़ रही है। मंदिर जानी वाली सडक को भी ख़तरा हालांकि कंपनी सहित स्थानीय प्रशासन को समस्या के समाधान को लेकर अपील की गई है। लेकिन कम्पनी और प्रशासन की बेरुखी होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। लापरवाह कार्यप्रणाली के खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक शिल्ला के समीप आरजीवी कम्पनी ने दीवार के लिए पत्थरों को निकालने के चक्कर में पहाड़ की अंडर कटिंग कर दी है। जिसके कारण मौका पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। और स्थानीय लोगों की निजी भूमि सहित रिहायशी एरिया को नुकसान हो रहा है वही मंदिर जाने वाली सडक को ख़तरा बना हुआ । शिल्ला निवासी नीरज चौहान ने एसडीएम कफोटा को लिखी शिकायत में बताया है कि कंपनी उनके एरिया के ऊपर बेतरतीव कटिंग कर रही है। और भूस्खलन लगातार हो रहा है। मार्ग कटिंग से निकल रहे मलबे से उनकी जमीन को लाखो रुपए का नुकसान हो गया है। तथा भूस्खलन होने के कारण उनको डर सत्ता रहा है। इससे पहले आरजीवी कम्पनी को शिकायत की गई थी। लेकिन कम्पनी ने ग्रामीणों की शिकायत को अनसुना कर दिया है। जिसके बाद अब प्रशासनिक अधिकारी को शिकायत की गई है। लेकिन पखवाड़ा बीतने के बाद भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी न मौका पर पहुंचे है और न ही कम्पनी को पत्थर निकालने से रोका गया है। कम्पनी का प्रशासनिक अम्ला पर इतना दबदबा है की प्रशानिक अम्ला ग्रामीणों की शिकायत पर कोई भी सुनाई करने से कतराता नजर आ रहा है। जिसके चलते अधिक समस्याएं हो रही है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है। और आरजीवी कम्पनी मार्ग पर लगातार कटिंग का कार्य कर रही है। जिसके कारण जगह जगह मार्ग पर भारी भूस्खलन होने की सूचनाएं आ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजमार्ग प्राधिकरण व स्थानीय प्रशासन ने मार्ग पर चलने के लिए सुरक्षा के साथ चलने की एडवाइजरी जरूर जारी की है। लेकिन नियमों को तोड़ने वाली कंपनियों को बरसात में कटिंग करने के लिए नहीं रोक पाई है। न ही आम लोगों के अधिकारियों को सुरक्षित किया जा रहा है। जिसके कारण लोगों को जहां लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। वही पर मार्ग पर कटिंग का कार्य लोगों की उपजाऊ भूमि सहित जिंदगियों पर भारी पड़ रहा है।
गौर हो कि आरजीवी कम्पनी की बेतरतीव कार्यप्रणाली प्रदेश व केंद्र सरकार से छिपी नहीं है। राजमार्ग प्राधिकरण की पूरी टीम को मौका पर हो रही बेतरतीवि की पूर्ण जानकारियां है। बावजूद उसके एरिया के लोगों की सुनवाई न होना सरकार की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करती है। ऐसे में नीरज चौहान जैसे सैकड़ों लोग ऐसे है। जो दो बख्त की रोटी देने वाली उपजाऊ भूमि को गवां रहे है।
लेकिन राजमार्ग प्राधिकरण और प्रदेश सरकार का प्रशासनिक अम्ला कुंभकर्णी नीद सोया नजर आ रहा है। अब इंतजार हो रहा है कि कब प्रशासन कार्यवाही करेगा और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करेगा। बैरहाल आरजीवी कम्पनी की मनमानी और बेतरतीवी के कारण लोगों को भारी नुकसान हो रहा है।
Recent Comments