News portal-सबकी खबर ( शिमला)
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर्मचारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता जारी कर सकते है| साथ ही कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान के एरियर की पहली किस्त देने की भी घोषणा कर सकते हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री कर्मचारियों को कई एलान कर सकते है|
वह जिला सिरमौर के सराहां में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे और राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण करेंगे| वही साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है| ऐसी स्थिथि में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री कर्मचारियों को लिए कई एलान कर सकते है| इस मौके पर सरकार कर्मचारियों के लिए डीए 31 से बढ़ाकर 34 फीसदी कर सकती है।
इसके अतिरिक्त नियमित कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत नया वेतनमान दिया जा रहा है। सीएम जयराम ठाकुर ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के तहत रखे गए शिक्षकों को भी राज्य सचिवालय के बाहर आश्वासन दिलाया था कि वह 15 अगस्त तक उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे| मुख्यमंत्री शिक्षको से सम्बंधित भी कई एलान कर सकते है| स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हो सकते है कई एलान|
Recent Comments