News portals- सबकी खबर (भुंतर)
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भुंतर हवाई अड्डे पर आख़िरकार एटीआर 42 विमान उतर ही गया | दिल्ली से एटीआर 42 विमान मंगलवार को भुंतर हवाई अड्डे पर उतर गया है | लम्बे समय से चर्चा हो रही थी कि एटीआर 42 विमान दिल्ली से भुंतर हवाई अड्डे के लिए नियमित रूप से सेवाएं देगा | मंगलवार से यह सेवा प्रारंभ हो गई है | मंगलवार सुबह एटीआर 42 विमान 32 यात्रियों को लेकर भुंतर हवाई अड्डे पर पंहुचा है |
भुंतर हवाई अड्डे पर हवाई अड्डा प्रबंधन के द्वारा वाटर कैनन के माध्यम से इस का भव्य स्वागत भी किया गया | दिल्ली से 32 यात्रियों को लेकर यह एटीआर 42 विमान भुंतर हवाई अड्डे पर पंहुचा था वही भुंतर से 16 यात्रियों को लेकर वापस दिल्ली हवाई अड्डे की और रवाना हो गया | भुंतर हवाई अड्डा प्रबंधन के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना एटीआर 42 विमान की सेवाएं भुंतर हवाई अड्डे में मिलेंगी।
भुंतर हवाई अड्डा प्रबंधन के निदेशक नीरज श्रीवास्तव से प्राप्त हुई सूचना के अनुसार पहले दिन 32 यात्री दिल्ली से भुंतर पहुंचे और भुंतर से 16 यात्री दिल्ली की ओर गए हैं। इसी प्रकार एटीआर 42 विमान की सेवाएं भुंतर हवाई अड्डे में यात्रियों को मिलती रहेगी जिससे कि यात्रियो को आने-जाने में अधिक सुविधा उपलब्ध हो सके |
Recent Comments