Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

सतौन में आयोजित जनमंच में आए कुल 50 मामलो का मौके पर ही हुआ निपटारा बैठक की अध्यक्षता शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी ने की

न्यूज़ पोटर्ल्स/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के विकास खण्ड पांवटा की पंचायत सतौन में रविवार को दसवें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी ने की । इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित प्राप्त कुल 50 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया जबकि इस क्षेत्र की 9 पंचायतों के लोगों द्वारा अपने अपने क्षेत्र से संबधित 40 मांगों को भी जनमंच में प्रस्तुत किया गया। जिस पर सरवीण चौधरी द्वारा 15 दिन के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने एवं इनका निपटारा करने के निर्देश दिए गए ।

इस मौके पर संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री ने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं और इसे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को प्रदेश के प्रत्येक जिला के एक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाता है। ताकि संबधित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व शिकायतों का निपटारा मौके पर किया जा सके । उन्होने कहा कि जनमंच एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें दलगत राजनीति से उपर उठकर हर व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना जाता है तथा उसके समाधान के लिए उचित एवं समयबद्ध पग उठाए जाते हैं ।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में लोगों द्वारा उठाए गए मामलों को गंभीरता से लें और जो मामले उनके क्षेत्राधिकार में आते है उनका अविलंब निपटारा किया जाए । उन्होने कहा कि जनता व सरकार के मध्य दूरियों को पाटने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है जोकि प्रदेश के लोगों के लिए अपनी समस्या के निराकरण के लिए वरदान साबित हो रहा है ।
सरवीण चौधरी ने कहा कि एक वर्ष के छोटे से कार्यकाल में मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र से साढ़े 12 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं को स्वीकृत करवाकर प्रदेश के लोगों को बहुत बड़ी सौगात प्रदान की है। जिससे प्रदेश में पेयजल और सिंचाई योजनाओं का सुधार व सवंर्धन सुनिश्चित होगा । इसके अतिरिक्त प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एडीबी के सौजन्य से 19 सौ करोड़ की महत्वकांक्षी परियोजना स्वीकृत की गई है। जिससे जहां प्रदेश व सिरमौर जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं पर लोगों को परोक्ष और अपरोक्ष रूप में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होगें ।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने भी अपने विचार रखे और कहा कि शिलाई क्षेत्र में उनके द्वारा सांसद निधि से विभिन्न विकास कार्यो के लिए डेढ करोड़ रूपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है ।
इससे पहले हिप्र नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष एवं शिलाई के पूर्व विधायक श्री बलदेव तोमर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सतौन में जनमंच कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया ।
उन्होने जानकारी दी कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष के छोटे से कार्यकाल में शिलाई क्षेत्र के लिए अनेक कार्यालय एवं संस्थान स्वीकृत किए गए है जिसमें शिलाई में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का मण्डल कार्यालय और रोनहाट में उप मण्डल कार्यालय तथा पशु अस्पताल स्वीकृत गया है। जिससे इस क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित हो जाएगा । इसके अतिरिक्त शिलाई के लिए अटल आदर्श विद्या केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक सौ बिस्तर और पीएचसी रोनहाट का दर्जा सीएचसी किया गया है । इसके अतिरिक्त शिलाई की विभिन्न सड़कों के लिए तीन करोड़ की राशि मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई है ।
इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ललित जैन द्वारा जनमंच में आए आवेदनों को क्रमवार मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया गया । उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दस दिन उपरांत लंबित पड़े आवेदनों की समीक्षा की जाएगी ताकि लोगों की शिकायतों व समस्याओं का समाधान समय पर सुनिश्चित हो सके ।
इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा बसंत वर्मा, पुलिस अधीक्ष अजय शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, आदेशक होमगार्ड राकेश सिंह, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण महेश सिंधल, अधीक्षण अभियंता आईपीएच जोगिन्द्र चौहान, अधीक्षण अभियंता विद्युत मनोज उप्रेती सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर व उप मण्डल पांवटा के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Read Previous

देहरादून में आयोजित मास्टर्स नेशनल खेलों में हिमाचल टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया।

Read Next

शिलाई विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान का हुवा जोरदार स्वागत, भजौन पंचायत को दिए विधायक निधी से 13 लाख रुपये ।

error: Content is protected !!