News portals- सबकी खबर (शिमला)
भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं अध्यक्ष सूद सभा संजय सूद ने कहा कि सूद सभा शिमला द्वारा राम मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार ने हिस्सा लिया। डॉ सिकंदर कुमार के राम मंदिर पहुंचने पर सभा के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत और सम्मान किया। सदस्यों ने राज्यसभा सांसद को सभा के कामकाज और समाज में संस्था के योगदान से भी अवगत कराया।
सभा ने राम मंदिर में सोलर प्लांट लगाने की भी मांग की जो लंबे समय से लंबित थी। सौर संयंत्र की कुल लागत 1331190 रुपये होने का अनुमान है और डॉ सिकंदर कुमार ने इसे एमपीलैड फंड से प्रदान किया। सूद सभा ने राज्यसभा सांसद को सभा के प्रति उनकी उदारता के लिए धन्यवाद दिया।
संजय ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राजनीतिक शख्सियत ने सूद सभा को इतनी बड़ी रकम दी है। इस अवसर पर वीरेंद्र सूद, रमेश चौजर, जगमोहन देव सूद, सुमन सूद, सूफल सूद, प्रफुल कुठियाला, अश्विनी कुठियाला, पुनीत सूद, गोपाल डोगर, संजीव कुठियाला, लता कौशल और निर्मला चंदेल भी उपस्थित रहे।
Recent Comments