News portals- सबकी खबर (शिलाई)
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर हुए कार्य की जांच करने आई वर्ल्ड बैंक, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की संयुक्त टीम उस हक्की-बक्की रह गई, जब उनके क़ाफ़िले से ठीक आगे चल रही एक पिकअप गाड़ी कंपनियों द्वारा पैदा किए गए कीचड़ में धँसकर फँस गई। जब ये वाक़या पेश आया तो अधीनस्थ कर्मचारियों के हाथ पाँव फूल गए और आनन-फ़ानन में सड़क निर्माण का कार्य कर रही कम्पनी के कर्मचारियों ने जैसे-तैसे धक्का मारकर कीचड़ में फँसी सेब से लदी हुई पिकअप गाड़ी को किनारे तो पहुंचा दिया लेकिन निरीक्षण करने पहुंचे विशेष दल से कम्पनी अपनी नाकामियां नहीं छुपा पाई है। मामले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एरिया के लोगों द्वारा कंपनियों की कार्यप्रणाली पर कई प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही है।
सोशल मीडिया पर आलाधिकारियों के सामने ऐसी घटनाऐं सामने आने के बाद भी कोई कार्यवाही न किए जाने पर उच्चाधिकारियों की जमकर आलोचना की जा रही है। कई लोगों द्वारा तो निजी कंपनियों और अधिकारियों के बीच कथित तौर पर मिलीभगत के आरोप भी लगाए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग गुम्मा और रोहाणा के बीच जैसे ही जांच टीम पहुंची तो मार्ग की खस्ता हालत के चलते सेब से लदी पिकअप मार्ग पर पड़े दलदल के बीच अचानक फंस गई।
वर्ल्ड बैंक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली नेहा व्यास और हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी वरुण अग्रवाल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के परियोजना निदेशक विवेक पांचाल सहित कई अन्य आलाधिकारियों का एक विशेष दल के सामने कंपनियों के कार्यों की पोल खुल गई। हालांकि आला अधिकारियों से उच्चाधिकारियों ने आगामी कार्यवाही करके निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। लेकिन उक्त कंपनियों पर कोई ठोस कार्यवाही अम्ल नही लाई गई है। जिसके बाद एरिया के लोगों में पूरी जांच दल के विरोध रोष व्याप्त है।
Recent Comments