News portals- सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, इसी बीच बारिश ने फिर कहर बरसाया है। प्रदेश के चंबा जिले में अलर्ट के बीच रात से भारी बारिश जारी है | चंबा जिले में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह भूस्खलन हो गया है जिस कारण मलबा कई मकानों भर गया जिसे कि लोगो को काफी नुकसान पहुंचा है।
चंबा जिले के भटियात के जतरुंड में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। नाले में बाड़ आने से 20 मकानों को नुकसान पहुंचा है साथ पिकअप और कार बाड में बह गई है | अचानक बाड़ आने से लोगो ने घरो से भाग कर जान बचाई | मकान में मलबा घुसने से लोगो में अफरा-तफरी मच गई|
ऐसी स्थिति में लोगो को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही लाखो रुपये का नुकसान हुआ | वही, धर्मशाला के मैक्लोडगंज में वाया खड़ा डंडा रोड पर सड़क धंस गई है |
Recent Comments