News portals सबकी खबर (कफोटा )
हाटी समिति तहसील कमरऊ की बैठक उप मंडल कफोटा के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह कफोटा में आयोजित की गई जिसमें 21 अगस्त,2022 को रेणुका में आयोजित होने जा रही हाटी महाखुमली हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तहसील कमरऊ,विकास खंड तिलौरधार, उप मंडल कफोटा के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों से अधिक से अधिक लोग महाखुमली के लिए रेणुका पहुंचे ताकि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में रह रहे हाटी जनसमुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलवाने और गिरिपार क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र घोषित करवाने हेतु राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के समक्ष मजबूती से अपना पक्ष रखा जा सके।
उप मंडल कफोटा के स्तर पर एक और यूनिट शुरू करने हेतु केंद्रीय हाटी समिति से अनुमति प्राप्त करने के लिए निवेदन बारे भी चर्चा की गई ताकि उप मंडल स्तर पर जनजागरण की गतिविधियों और संघर्ष को और अधिक तेज किया जा सके।बैठक में केंद्रीय हाटी समिति से आगे की रणनीति के बारे में आग्रह हेतु कुछ सुझाव भी सांझा किए जाने का निर्णय लिया गया।
गिरिपार क्षेत्र में पीढ़ियों से समरसता और आपसी प्रेम के साथ रह रही विभिन्न उप जातियों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु विशेष जन जागरण अभियान शुरू करना,खुमलियाें के बाद रैलियों के माध्यम से समाज,प्रशासन और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना, लोगों के बीच जाकर हर भोज,खत,गांव और बस्ती में जाकर तथ्यों के आधार पर सही पक्ष सामने रख सभी वर्गों और समुदायों की शंकाओं का निराकरण करने हेतु जन सम्पर्क अभियान चलाना,सोशल मीडिया,प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि के माध्यम से समाज के सभी वर्गों तक सही तथा सकारात्मक जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ साथ केन्द्र सरकार के समक्ष अपना पक्ष मजबूती से रखना,सभी राजनीतिक दलों व विचारधारा के प्रतिनिधियों एवं लोगों को साथ लेकर चलना ताकि इस संघर्ष की राह में सभी अपना भरसक योगदान दे सकें आदि शामिल हैं।
समिति ने एक स्वर में अनुसूचित जाति संरक्षण समिति,दलित शोषण मुक्ति मंच और अपने हितों को लेकर चिंतित रहने वाले सभी वर्गों के लोगों से भी आग्रह किया कि वे सभी भी आपसी भाईचारे और प्रेम की विरासत को जारी रखते हुए सामूहिक संघर्ष में अपनों का साथ दे और महाखुमलियों में शामिल होकर अपनी शंकाओं का निराकरण करने हेतु अपना पक्ष भी रखें।
इस अवसर पर केन्द्रीय हाटी समिति के सह सचिव विजय कंवर, हाटी संघर्ष समिति गिरिपार के पूर्व अध्यक्ष भाव सिंह कपूर,विकास खंड तिलौरधार यूनिट के सचिव संजय चौहान,व्यापार मंडल कफोटा के पूर्व अध्यक्ष हिरदा राम पुंडीर,सनातन धर्म सभा कफोटा के अध्यक्ष धनबीर ठाकुर,व्यापार मंडल कफोटा के अध्यक्ष वीर विक्रम,महासचिव कपिल ठाकुर,कोषाध्यक्ष ज्ञान चौहान,तहसील यूनिट कमरऊ के सह सचिव नरेश शर्मा,प्रवीण पुंडीर, रविन्द्र ठुंडू,मदन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments