News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में हाटी समुदाय की दशको पुरानी लंबित मांग को लेकर हाटी समिति के सदस्य प्रधानमंत्री से उम्मीद लगाये बैठे है | आज ट्रांसगिरि हाटी समिति चण्डीगढ़ इकाई एवं सिरमौर एसोसिएशन चण्डीगढ़ की ओर से मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यू चण्डीगढ़ आगमन पर हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र को शीघ्र जनजातीय घोषित करवाने के संदर्भ में एक ज्ञापन चण्डीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के माध्यम से दिया गया । इस ज्ञापन में उन्होंने अपील ही नही बल्कि पूर्ण उम्मीद भी है कि दशको पुरानी इस मांग को पूरा किया जायेगा | आज प्रधानमंत्री चंडीगढ़ प्रवास पर है और इसी अवसर को देख अपने गृह राज्य हिमाचल के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के लगभग 55 वर्षो से हाटीयो की दशको पुरानी लंबित जन जातीय मांग का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहते है |
ट्रांसगिरि हाटी समिति चण्डीगढ़ इकाई एवं सिरमौर एसोसिएशन चण्डीगढ़ के संयोजक फ़कीर चंद ,अध्यक्ष मयंक शर्मा ,उपाध्यक्ष रमेश देसईक , अध्यक्ष हाटी यूनिट चंडीगढ़ महिंदर चौहान , और कानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिनेश चौहान यूथ इन्चार्ज जतिन ,व अन्य सदस्य सतपाल चौहान,केशव ठाकुर ,अनिल चौहान आदि ने ज्ञापन में लिखा कि हमे ख़ुशी है कि आपके नेतृत्व वाली भा ज पा सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने अप्रैल 2022 में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हमारे एक शिष्ट मंडल की इस मांग को जल्द ही अमली जामा पहनाने का आश्वासन दिया था , परन्तु अभी 5 माह बीतने के बाद भी कोई विशेष प्रगति नही दिख रही है |
हम सब हाटीयो को यह विश्वास और आस है कि ये मुद्दा अगर आपकी सरकार के होते हल न हुआ तो हमारी ये मांग कभी पूरी नही हो सकती | इसी उम्मीद और विश्वास के साथ हम आपकी और टक-टकी लगाये बैठे है | निवेदन करते हुए लिखा है कि आप इस और अपनी कृपा दृष्टि रखते हुए हमारी इस न्यायोचित मांग को अमली जामा पहना कर 3 लाख हाटीयो की आपके प्रति आस्था और विश्वास को और पक्का करेगे | हमे पूर्ण विश्वास है कि वंचितों के मसीहा और करोडो लोगो की उम्मीदों के सरताज ,आप हमारी इस मांग को पूरा करके ,हमे भी खुशियों का सुअवसर अवश्य देंगे |
Recent Comments