News portals-सबकी खबर (कफोटा )
विधानसभा शिलाई के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शिल्ला के लोगों ने पंचायत के अंदर आधार केंद्र खोलने को लेकर उपमंडलाधिकारी कफोटा को ज्ञापन सौंपकर मांग रखी है कि ग्राम पंचायत शिल्ला के अंदर आधार केंद्र खोला जाए ताकि पंचायत की जनता को घरद्वार आधार केंद्र की सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
शिल्ला निवासी अमित चौहान, ज्ञान चौहान, राजेंद्र चौहान, कपिल, रजनीश, गोविंद, विजय, अनिल, नीरज चौहान ने बताया कि शिल्ला पंचायत के अंदर बोहराड के नाम से सीएससी केंद्र खोला गया है। जो पंचायत से 25 किलोमीटर दूर शिलाई में चल रहा है। इसी नाम से आधार केंद्र भी शिलाई में चल रहा था। जिसे वर्तमान में डीआईटी शिमला ने बंद किया हुआ है। इसलिए प्रदेश सरकार और डीआईटी शिमला से एडीएम कफोटा के माध्यम से मांग की गई है कि शिल्ला पंचायत में जो व्यक्ति सीएससी सहित आधार केंद्र की सुविधाएं नही दे रहा है। उसकी सीएससी आईडी हमेशा के बंद करने की कृपा करें। तथा ऐसे व्यक्ति की सीएससी आइडी जनरेट की जाएं जो पंचायत के अंदर ही लोगों को सेवाएं दे सकें।ग्रामीणों ने बताया कि कफोटा में इकलौता आधार केंद्र चल रहा है जहां पर पूरे क्षेत्र की लगभग 20 पंचायतों से अधिक लोगों को अपने आधार कार्ड की समस्याओं को ठीक करवाना होता है। इसलिए कफोटा आधार केंद्र के अंदर अक्सर भीड़ लगी रहती है। और अधिकांश समय सर्वर की समस्याएं होने के चलते लोगों को एक सप्ताह तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है। इसलिए उपमंडलाधिकारी कफोटा के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया है। जिसमे जल्द शिल्ला पंचायत के अंदर आधार केंद्र सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई है। यदि प्रदेश सरकार पंचायत के लोगों की माग को जल्द पूरा नहीं करती है। तो पंचायत के लोग अब आंदोलन पर उतर जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के नियमानुसार सीएससी आइडी उसी पंचायत के अंदर चलनी चाहिए, जिस पंचायत के नाम से खोली गई होती है। लेकिन शिल्ला पंचायत के अंदर चल रही सीएससी आइडी जो बोहराड गांव के नाम से खोली गई है। उसे संचालक शिलाई बाजार में चला रहा है। और सीएससी आइडी पर जनरेट आधार केंद्र भी शिलाई में चल रहा है। आश्चर्य तो इस बात से हो रहा है कि इस बात की जानकारी सीएससी जिला प्रबंधक सहित जिला उपायुक्त और डीआईटी शिमला के कर्मचारियों को पहले से है। बावजूद उसके सभी नियमों को ताक पर रखकर सीएससी संचालक अपनी मनमर्जी कर रहा है। और अंदरूनी सेटिंग इतनी गजब है कि जिला प्रशासन सहित प्रदेश सरकार के अधिकारियों द्वारा भी शिल्ला पंचायत के अंदर सीएससी केंद्र खोलना टेडी खीर हो रही है। पंचायत के लोगों द्वारा अब ज्ञापन देने के बाद प्रशासन कितनी सख्ती से बोहराड के नाम से चल रहे सीएससी केंद्र व आधार केंद्र को पंचायत के अंदर चालू करवाते है और शिलाई में चल रही आधार केंद्र को शिल्ला पंचायत में शिफ्ट करवाकर नियमो का उलंघन कर रहे सीएससी संचालक पर कार्यवाही करते है यह यहां देखने वाली बात होगी।
Recent Comments