News portals-सबकी खबर (नाहन )
हिमाचल प्रदेश के जाने-माने स्कूलों में शुमार आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की आस्था ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन के बाद जमा दो वाणिज्य विषय मे मेरिट में नौवां स्थान हासिल किया है।आस्था को मिली इस सफलता से पूरे आदर्श विद्या निकेतन स्कूल के छात्रों व उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कॉमर्स की मैरिट में एवीएन स्कूल की छात्रा आस्था ने गणित विषय मे पुनर्मूल्यांकन करवाया था। पुनर्मूल्यांकन के बाद आस्था के गणित विषय मे 476 से बढ़ कर 478 अंक हासिल हुई। गणित में दो अंकों की बढ़त से आस्था का मेरिट में 11 वें स्थान से 9 वां स्थान आ गया है।गौर हो कि नाहन सिथित एवीएन सीनियर सैकैंडरी स्कूल की ज़मा दो की वाणिज्य विषय की छात्रा आस्था सिंघल को वार्षिक परीक्षा में पहले प्रदेश शिक्षा बोर्ड की सत्र 2021-22 की मैरिट सूचि में ग्यारवाँ स्थान प्राप्त हुआ था।
ए वी एन विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने बताया कि एवीएन विद्यालय की होनहार छात्रा आस्था सिंघल ने पहले 500 में से 476 अंक अर्जित करके प्रदेश शिक्षा बोर्ड की योग्यता सूचि में 11 वां स्थान प्राप्त किया था लेकिन जब आस्था ने गणित विषय में शिक्षा बोर्ड धर्मशाला पुनर्मूल्यांकन करवाया तो उसके 2 नंबर बढ गये और अब आस्था के नंबर 478 हो गए ,फलस्वरूप अब यह होनहार विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की टॉप टेन सूचि में नौवें स्थान पर आ गई है ।सोमवार को विद्यालय में आस्था को विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।प्रधानाचार्य ने आस्था के परिजनों सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ को हार्दिक शुभकामनायें दी।
Recent Comments