News portals-सबकी खबर (नौहराधार)
विगत बुधवार को दिदग में सम्मन हुई जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार के दो छात्र का चयन राज्य वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला में स्तरीय खेल कूद प्रतियोगीता के लिए हुआ है। बता दें कि दिदग मैदान में चार दिवसीय छात्र वर्ग की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। यह प्रतियोगिता चार दिनों तक आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार के छात्र शिवांग ठाकुर का कबड्डी तथा योगा में इसी तरह धीरज योगा में राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि नौहराधार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से खेलकूद प्रतियोगिताओ में हमेशा छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है।
इसी कड़ी में कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष करीब तीन वर्ष बाद अंडर 19 टूर्नामेंट हुए। तीन वर्ष बाद हुए इस प्रतियोगिताओ में छात्र छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया है। जिसमें मुख्यता नौहराधार विद्यालय के छात्र ने अच्छा प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रोशन कर आगामी होने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। गौरतलब है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10 अक्तूबर से ऊना जिला में होगी जहां प्रदेश के हर जिला के छात्र अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे।
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार के छात्र शिवांग ठाकुर, व धीरज ने इस कामयाबी का श्रेय अपनी शारारिक अध्यापिका मधु पुंडीर, शिवानंद शर्मा तथा तमाम स्टाफ के अध्यापकों को दिया है जिनके भरसक प्रयास से यह मुकाम हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिल रहा है। कार्यवाहक प्रिंसिपल जितेंद्र चौहान प्रवक्ता अनिता चौहान भारती ठाकुर आदि अध्यापक ने इन छात्रों को बधाई दी है है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Recent Comments