News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उन्नत भारत संगठन ट्रस्ट, माता मंतारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 22 वां सेवाश्री अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में विभूतियों को उनके स्मरणीय कार्यों को देखते हुए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।
पावटा साहिब के उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट, निष्टावान, कार्यों के लिए प्रशासनिक, प्रेरक प्रबंधन एवं उद्योग रत्न से सम्मानित किया गया है। यह अवसर पावटा साहिब के लिए गौरवमई व उत्सुकता वर्धक रहा है। उपमंडलाधिकारी को ऐसा सम्मान मिलने के बाद समूचे पावटा साहिब में हर्षोल्लास का माहोल है।
उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन देश के एकमात्र ऐसे अधिकारी है, जिनका कोविड वंदे भारत अभियान के दौरान विदेश से भारतीयों / हिमाचलियों को सुरक्षित लाने और उन्हें क्वारंटाइन करने में बेहतरीन योगदान रहा है। सामाजिक, प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर तरीके से धरातल पर उतारने वाले सबसे अब्बल व प्रेरणा स्त्रोत योगदान रहा है। इनके द्वारा किया जा रहा कर्तव्यनिष्ट कार्यों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा सराहा गया और इस बारे मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्राचार द्वारा प्रेषित भी किया गया है।
इसलिए हिमाचल प्रदेश सरकार गौरवान्वित मसूस कर रही है। इनके अतिरिक्त हथकरघा और हस्तशिल्प के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट, अनुकरणीय, अभिनव, प्रेरक प्रबंधन कार्यों के लिए भारतीय आर्थिक सेवा भारत सरकार द्वारा उद्योग रत्न से सम्मानित किया गया है। संस्था द्वारा पत्रकारिता जगत में धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से दो लोग, चिकित्सा रत्न में डब्लूएचओ अधिकारी डॉ० रितु चौहान, प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ० हरि सिंह रावत को ज्योतिष शिक्षा के लिए सम्मानित किया गया है।
Recent Comments