News portals- सबकी खबर (सोलन)
टोमैटो फ्लू से प्रदेश के सोलन जिले में दो संदिग्ध मरीज आए हैं। दोनों मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर दिया है तथा मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे लैब में भेज दिया गया है | जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रिपोर्ट आने तक दोनों मरीजों को आइसोलेट गया है | टोमैटो फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है तथा खुद भी सतर्क है | टोमैटो फ्लू के प्राथमिक लक्षण बच्चों में देखे गए हैं |
इस रोग के लक्षण थकान, मितली, उल्टी, दस्त, बुखार, निर्जलीकरण, जोड़ों की सूजन, शरीर में दर्द और आम इन्फ्लूएंजा जैसे दिखाई देते है | इस बीमारी के प्रारंभ में बुखार आता है तथा बुखार के 1 या 2 दिन बाद छोटे लाल धब्बे दिखाई देते हैं, जो छाले और फिर अल्सर में बदल जाते हैं। शरीर के कई भागो में टमाटर की तरह लाल दिखने वाले छाले पड़ जाते है |
शिशुओं और छोटे बच्चों को इससे अधिक खतरा है बच्चों को भी नैपिज, अशुद्ध सतहों को छूने और चीजों को सीधे मुंह में डालने से इस संक्रमण का खतरा होता है। 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को इससे अधिक खतरा है | स्वास्थ्य विभाग द्वारा सलाह दी गई है कि इसको लेकर लोग स्वयं जागरूक रहे ,तथा इसके लक्षण दिखते है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाए | बाहरी राज्यों से लोगो का आना -जाना रहता है ,ऐसे में यह बीमारी अधिक बड सकती है | लोगो को सावधान रहने की आवश्यकता है |
Recent Comments