News portals- सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में 5 सितम्बर को कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक के अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की जयेर्गी | प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में एसएमसी शिक्षकों को लगाया गया है | तैनात शिक्षको के लिएअब मेडिकल और कैजुअल लीव भी मिलेगी। कैबिनेट कि बैठक में इस प्रस्ताव मंजूरी के लिए लाया जा रहा है। काफी समय की इस मांग को कैबिनेट की बैठक में पूरा किया जायेगा |
प्रदेश के 2,555 शिक्षकों को फायदा होगा। इसके साथ ही पर्यटन स्थलों की सड़कों की मरम्मत भी पांच के बजाय तीन साल में की जाएगी। इसके अतिरिक्त अस्पतालों में खाली डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों के पद भरने की कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी। स्कूलों के रिक्त पदों को भरा जायेगा |
वही, सरकार ने यह फैसला लिया है कि कई उप तहसीलों का दर्जा बढ़ाकर तहसील बनाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से बजट भाषण में की गई घोषणाओं को मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जा रहा है। इसके अतिरक्त 5 सितम्बर की बैठक में अन्य कई निर्णय लिए जायेंगे |
Recent Comments