News portals- सबकी खबर (भरमौर)
प्रदेश में चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र में मणिमहेश यात्रा से सम्बंधित डल तोड़ने की परम्परा सदियों से चली आ रही है | सदियों से चली आ रही इस परम्परा को संचूई के शिव चेलों ने निभाया | इस नज़ारे को देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते है तथा इस नज़ारे का आनंद लेते है |
भगवान भोले नाथ के उद्घोष लगाते हुए देखते ही देखते संचूई के शिव चेलों ने डल झील को आर-पार कर दिया | इसके पश्चात् श्रद्धालुओ ने झील में स्नान किया | मान्यता है कि शिव चेलो द्वारा ही स्नान का प्रारंभ किया जाता है ,उसके बाद ही श्रद्धालु स्नान करते है |
वह पर ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला | जब संचूई के शिव चेलों ने डल झील को आर-पार कर दिया तब उसके बाद ही झील पर मौजूद यात्रियों ने झील में स्नान किया है।
Recent Comments