News portals- सबकी खबर (शिमला)
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 5 व 6 सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलो में 10 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
वही, चंबा, कांगड़ा, शिमला व सिरमौर जिले में 5 सितंबर को अचानक बाढ़ के खतरे को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। छह दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है।
Recent Comments