News portals- सबकी खबर (नई दिल्ली)
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात में अहमदाबाद के नावा वडज में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन व नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत आज उनके संसदीय क्षेत्र में करीब 9.54 करोड रुपए की लागत से चार स्मार्ट स्कूल खोले गए हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति का आज से गुजरात की प्राथमिक शिक्षा में शुभारंभ होने जा रहा है और गुजरात में प्राथमिक शिक्षा का एक नया अध्याय शुरु हो रहा है। अहमदाबाद शहर में 22 स्मार्ट स्कूल बनाए गए हैं जिनमें से आज 4 स्कूलों का लोकार्पण हुआ। आज जिन चार स्कूलों का लोकार्पण हुआ है उनसे 3200 से ज्यादा बच्चों को फ़ायदा होगा।
शाह ने कहा कि वे नए स्कूलों के बच्चो से मिलकर आए और बच्चों के चेहरे पर जो आनंद देखा वह आनंद संतोष की अनुभूति कराने वाला है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षण पर बहुत अधिक ज़ोर दिया है और उसी के अनुरुप अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन व नगर प्राथमिक शिक्षण समिति ने इन स्मार्ट स्कूलों का प्रारंभ किया है। अमित शाह ने कहा कि गुजरात में गत 20 वर्ष से पहले मुख्यमंत्री के रुप में और अब देश के प्रधानमंत्री के रुप में सीधे नरेन्द्र मोदी की देखरेख में राज्य के विकास का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मोदी जी की सभी कार्य योजनाओं को जमीन पर उतारने का प्रयास किया है और विकास के मामले में गुजरात समग्र देश में एक मॉडल प्रदेश बनकर उभरा है।
उन्होने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में दो प्रकार के लोग दिखाई देते हैं एक पांच साल पसीना बहाकर लोगों के बीच जनसेवा कर राजनीतिक पार्टी के माध्यम से चुनाव ल़डने वाले और दूसरे पांच महिने पहले नई वेशभूषा धारण कर लोगों के बीच जाकर बडे-बडे वायदों की बौछार करने वाले, लेकिन गुजरात की जनता इस कार्य संस्कृति को बहुत अच्छी तरह पहचानती है। उन्होने कहा कि पहले गुजरात में रोज-रोज दंगे और कोमी हुल्लड होते थे, रथयात्रा बंद करनी पडती थी। एक साल में 200 दिन कर्फ़्यू रहता था और व्यापार-धंधे बंद हो जाते थे। जब नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री बने थे उसके बाद गुजरात में कर्फ़्यू भूतकाल बन गया। गुजरात सरकार ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की कानून और व्यवस्था की स्थिति को समग्र देश में आदर्श कानून और व्यवस्था के रूप में प्रस्थापित किया।
Recent Comments