News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के विधानसभा में खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा है, युवाओ को नशे कि जद में ले जाने वाले व्यापारियों पर प्रदेश सरकार शिकंजा कसने में नाकाम साबित हुई है | भाजपा सरकार में पांवटा साहिब में नशा और अवेध काम जोरो पर है यहाँ युवा पीडी नशे कि चपेट में है | बढ़ते नशे के कारबार और नशे कि लत में पड़े युवाओं को देखते हुए और नशे के सोदगारो के खिलाफ व् प्रदेश सरकार के खिलाफ वार्ड न 10 कि महिलाओं ने बीते कल देवीनगर से बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय तक रोष रैली निकाली कर जिला उपायुक्त राम कुमार गोतम को ज्ञापन सौंपा है ।
इस दौरान उपायुक्त सिरमौर ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के लिए एसपी सिरमौर से बात करने के लिए लोगों को आश्वासन दिया। ज्ञापन में महिलाओ ने बताया कि पांवटा के वार्ड नंबर-10 में नशे के कारोबार से युवा पीडी नशे के कारण बर्बाद हो रहे हैं। पांवटा विधानसभा के बिच शहर में नशा का कारोबार अधिक वार्ड नंबर- नौ और 10 में अधिक होता है यहाँ कई लोग खुलेआम नशे का कारोबार कर रहे हैं जिससे पांवटा शहर के युवा नशे की लत में बर्बाद हो रहे हैं | नशे किक लत में पड़े युवा शहर में चोरियां स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन से नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कई अपील की लेकिन अभी तक नशे के सोदागारो पर कोई कारवाही नही कि है | उन्होंने कहा हें कि यदि अगर जल्द नशे के सोदागारो के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो लोगो को जल्द प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस मौके पर डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने लोगों से बात कर जल्द इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही।
Recent Comments