News portals- सबकी खबर (रिकांगपिओ)
ईमानदारी सर्वोत्तम नीति मानी गई है , आज के दौर में धोखाधड़ी और लूटमार बढती जा रही है | परन्तु, कही न कही अभी भी ईमानदारी जिंदा है | ईमानदारी ही इंसान को इंसान बनाये रखती है | नेपाल के एक व्यक्ति ने ईमानदारी को व्यक्त किया है , नेपाल का एक व्यक्ति करीब तीन दशक पूर्व किन्नौर जिला में ठेकेदारी करने के दौरान रिकांगपिओ के कुछ व्यवसायियों से उधार में लिए गए सामान की अदायगी करीब दो लाख रुपए नहीं कर पाया था |
वह व्यक्ति उधारी वापिस दिए बिना ही नेपाल चला गया था | परन्तु वर्तमान में सांगे शेरपा पुत्र गरचेन शेरपा जिला नवाकोट का यह व्यक्ति अमरिका में रह रहा है | उसने वहां रहकर किन्न्नौर जिले में ली हुई उधारी को अपने मित्र पप्पू निवासी (घरात) सराहन के हाथों चेक के माध्यम से चुकता किया है |
उसने रिकांगपिओ निवासी राज हार्डवेयर को 60170 रुपए, केसरी लाल को 37255 रुपए, नरेंद्र कुमार को 45,000 रुपए और लक्ष्मण दास को 54295 रुपए चेक के माध्यम से वापिस किए है | नेपाली मूल के व्यक्ति ने इस तरह अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है | आज के दौर में इमानदारी की मिसाल व्यक्त की है |
Recent Comments