News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब)
आज( Bright Beginning Academy) – Paonta Sahib में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गयाऔर शिक्षक शदवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि Retired Deputy Directorate (कार्यवाहक) उच्च शिक्षा जिला सिरमौर उमेश बहुगुणा विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह हिन्दुस्तानी , अरुण ( SDO) इलेक्ट्रिसीटी , चतर शसिंह चौहान HR Manager ( Nanz Med Science) , अजय नेगी शिक्षा विवभाग , चतर चौहान (HP/Police), दिनेश शर्मा (DK Enterprises) , भीम चौहान व अन्य अतिथि उपस्रथित रहे। अकादमी निदेशक भीम चौहान और अकादमी स्टाफ ने सभी लोगो का जोरदार स्वागत किया । आज(Bright Beginning Academy) – Paonta Sahib में आयोजित कार्यक्रम के मुख्यातिथि Umesh Bahuguna Sir द्वारा सभी विद्यार्थी को सम्मानित किया गया।
जिन्होंने हमारी अकादमी से शिक्षा प्राप्त कर कडी मेहनत करके नौकरी ली है। हमारी अकादमी से विभिन्न विभागों में नोकरी ले चुके विद्यार्थी जैसे :- HP Police, HP Forest Guard, HP Patwari, Indian Army, और साथ ही जिन विद्यार्थी ने10वीिं11वीिंऔर 12वीिं की कक्षा में90% से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को मुख्यातिथि उमेश बहुगुणा सर द्वारा सम्मनित किया गया और साथ ही ब्राइट बिगिनिंग अकादमी नेअपने बेमीसाल 10 साल पूरे किए जो कि शिक्षा के क्षेत्र में10 वर्षों सेNO.1 Academy हैऔर हजारो से ज्यादा बच्चे यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। आज हमारे मुख्य अतिथि ने शिक्षक दीवस के उपलक्ष में विद्यार्थी का मार्गदर्शन किया और भविष्य के लिए जीवन में आगे बढ़ने के उद्देश्य के बारे में बताया और उन्होंने बताया कि शिक्षा ग्रहण करने का मतलब सरकारी नौकरी नही होता बल्कि जीवन मैं एक अच्छा नागरिक बनना है और कार्यक्रम समापन पर Bright Beginning Academy के निदेशक भीम चौहान द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया |
बताया कि भशवष्य में हमारी अकादमी और भी बेहतरीन परिणाम देती रहेगी । और कहा कि बच्चो को जीवन में सफलता ग्रहण करने के लिए आज के मुख्य अतिथि द्वारा दिए गए प्रेरणादायक विचारो पर अमल करते हुए अपने जीवन में उतारने हैं | ताकि आप सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके| एकेडमी में बैंकिंग, टैट, जेबीटी, पटवारी, वनरक्षक व इंडियन आर्कीमी भी कोचिंग दी जाती है। एकेडमी के प्रशिक्षित शिक्षको द्वारा छात्र छात्राओ को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही सरकारी नौकरी मे चयनित होने वाले सभी छात्रो को बधाई दी| एकेडमी के शिक्षको की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा हमारा प्रयास रहेगा की आगे भी यह सिलसिला इसी तरह जारी रहे।
Recent Comments