News Portals- सबकी खबर (हमीरपुर )
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के एक पद के लिए प्रदेश भर से 22,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। किसी एक पद के लिए पहले इतनी बड़ी संख्या में आवेदन नहीं आए थे। हिमाचल प्रदेश सचिवालय में क्लर्क के 88 पदों के लिए भी रिकॉर्ड 1 लाख 08 हजार 221 आवेदन आए हैं। इनमें 92,000 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं। क्लर्क के पदों के लिए रिकॉर्ड आवेदनों को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों के अलावा उपमंडल स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं। क्लर्क की परीक्षा के लिए आयोग ने प्रदेश में 396 केंद्र बनाए हैं। अभ्यर्थी 18 सितंबर को सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक लिखित परीक्षा देंगे। वहीं, हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में जेओए आईटी का एक पद भरा जाएगा। आयोग 9 अक्तूबर को जेओए आईटी के लिए लिखित परीक्षा लेगा।
प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर 18 सितंबर को पोस्ट कोड 962 के तहत लिपिक के पद भरने के लिए लिखित परीक्षा करवाएगा। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अभ्यर्थी एडमिट कोर्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। किसी का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होता तो वह वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन स्टेटस चेक करने के बाद अपने नवीनतम फोटो और पहचान पत्र के साथ परीक्षा दे सकते हैं। इस बार आयोग किसी भी सूरत में परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं करेगा। अभ्यर्थी क्लर्क भर्ती के लिए जहां परीक्षा केंद्र आवंटित हुआ है, वहीं परीक्षा दें। बेवजह परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन न करें।
Recent Comments