Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

प्रदेश में एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के पदों से शराब माफिया पर कसेगा शिकंजा

 

News Portals सबकी खबर (शिमला)

प्रदेश में जल्द ही एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के 64 पद भरे जाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा एक्साइज विभाग में पुलिस के 64 पद भरने के लिए मंजूरी दे दी गई है। एक्साइज विभाग में पुलिस फोर्स की तैनाती होने से शराब की अवैध तस्करी भी रुकेगी। वहीं शराब माफिया पर भी शिकंजा कसेगा। प्रदेश के मंडी जिला में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। जहरीली शराब प्रकरण के बाद प्रदेश सरकार ने एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के पद भरने का फैसला लिया था। एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के 64 पदों को भरने के लिए फाइल वित्त विभाग को भेज दी गई है। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा एक्साइज विभाग की ओर से पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए पुलिस विभाग को भी लिखा गया है।

एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के पद पुलिस विभाग के माध्यम से सैकेंडमेंट के आधार पर भरे जाएंगे। एक्साइज विभाग में तैनात किए गए जाने वाले पुलिस कर्मी समय-समय पर शराब ठेकों सहित शराब फैक्टरियों का भी निरीक्षण कर सकेंगे। उधर, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा का कहना है कि पुलिस विभाग के माध्यम से एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के 64 पद भरें जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके पुलिस विभाग को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि एक्साइज विभाग में पुलिस कर्मियों के पदों भरने के लिए वित्त विभाग के पास भी फाइल भेज दी गई है।

Read Previous

प्रदेश में कल से हल्की बारिश के आसार, 15 व 16 सितंबर को बारिश का यलो अलर्ट

Read Next

देश-प्रदेश में पर्यटन को चमकाने के लिए धर्मशाला में राज्यों के पर्यटन मंत्रियों का दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस

Most Popular

error: Content is protected !!